दानापुर में सैनिक पर हुई दिनदहाड़े फायरिंग, पुलिस कर रही मामले की जांच

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ चूका है. अपराधी लगातार पुलिस को खुले आम चुनौती देकर अपने मनसूबे में कामयाब हो रहे हैं. इसी क्रम में खबर राजधानी की है, जहां एक पूर्व सैनिक पर फायरिंग की गयी. यह घटना राजधानी के दानापुर थाना क्षेत्र के खरंजा रोड में घटित हुई है. वहीं सैनिक की पहचान रामाधार प्रसाद के रूप में हुई है.

इस घटना के बाद पूर्व सैनिक को किसी तरह पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत फिलहाल गंभी बनी हुई है. वहीं पुलिस को मामले के बारे में जानकारी दी गयी है. जिसके बाद पुलिस इस मामले की कार्रवाई में लगी हुई है. अपराधी मौके से फरार हो चुके हैं.

बता दें कि, इस तरह की घटना पहले भी हो चुकी है. इससे पहले बाढ़ में ड्यूटी पर तैनात दारोगा को को गोली मार हत्या कर दी गयी थी. जिसके बाद पुलिस ने कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले से जुड़े अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार करने की रणनीति बनायी जा रही है.

Share This Article