पार्टी से लौट रही बहनों पर हुई फायरिंग, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में अपराध के मामले कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. वहीं अपराधियों का मनोबल दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. इसी क्रम में खबर भोजपुर जिले की है, जहां देर रात पार्टी से लौट रही बहनों पर फायरिंग की गयी. यह घटना शहर के टाउन थाना क्षेत्र के वलीगंज धरहरा चौकी इलाके का है, जहां इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, दोनों बहनें शमा परवीन (17 वर्ष) और उसकी मौसेरी बहन अलीशा नाज (16 वर्ष) एक रिसेप्शन पार्टी से लौट रही थी. तभी रास्ते में ही कुछ हथियारबंद अपराधियों ने उनपर फायरिंग कर दी. जिसके बाद दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गयी और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दोनों बहनों को आरा के सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया. वहीं इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. हालांकि, इस घटना के पीछे की वजह अब तब नहीं चल पायी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Share This Article