सरस्वती पूजा के विसर्जन जुलूस में फायरिंग, छात्र की मौत.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना में शुक्रवार की शाम सरस्वती पूजा के विसर्जन के मौके पर जमकर बवाल हुआ.पटना विश्वविद्यालय के छात्रों का विसर्जन जुलूस जब नाला रोड पहुंचा तो वहां छात्रों के बीच मौजूद असामाजिक तत्वों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. ये सबकुछ पुलिस की मौजूदगी में होता रहा. धीरे-धीरे विसर्जन जुलूस आगे बढ़ता गया और गांधी मैदान थाना क्षेत्र के कारगिल चौक से आगे एसएसपी ऑफिस के पास हो रही इस फायरिंग का शिकार एक छात्र हो गया.

 

गोली लगने से 23 साल के छात्र धीरज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि गोली चलाने वाले छात्र की पहचान की जा रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. सबसे बड़ा सवाल यही है कि खुद पटना पुलिस के अधिकारी मानते हैं कि भीड़ से गोली चल रही थी तो भीड़ में मौजूद सुरक्षा के लिए तैनात सिटी एसपी, डीएसपी और पुलिस इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी आखिरकार क्या कुछ कर रहे थे?उन्होंने फायरिंग को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर कोई कदम क्यों नहीं उठाया?

 

बहरहाल इस घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपी की पहचान और छापेमारी में जुट गई है .पटना विश्वविद्यालय में सरस्वती पूजा के विसर्जन को लेकर हर साल इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं. एक बार फिर इस घटना ने साबित कर दिया है कि पटना विश्वविद्यालय के छात्रावासों पर अवैध तरीके से असामाजिक तत्वों का कब्जा है, जो जब चाहें, जहां चाहें आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं. उनमें ना तो पुलिस का खौफ है और ना ही प्रशासन का.

TAGGED:
Share This Article