सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में भूमि विवाद की वजह से सबसे ज्यादा हत्याएं हो रही हैं.जमीन विवाद को लेकर आये दिन कहीं ना कहीं गोलीबारी होती रहती ही.शनिवार को सुपौल जिले के करजाईन थाना इलाके के फकीरना गांव में महज 7 इंच जमीन के लिए जमकर गोलीबारी हुई. इस घटना में एक पक्ष के दो लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. ऐसे में उन्हें आननफानन इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन उनकी हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें दरभंगा रेफर कर दिया.
घायलों की पहचान फकीराना गांव निवासी चन्दर चौधरी और सोनू चौधरी के रूप में की गई हैइस गांव के शिव शंकर चौधरी और छेदी चौधरी के बीच सालों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इस मामले में पंचायत भी हुई, जिसमें दोनों पक्षों को उनके हिस्से की जमीन पर दीवार देने को कहा गया. शनिवार को शिव शंकर चौधरी अपने हिस्से की जमीन पर दीवार देने का काम करा रहे थे. तभी छेदी चौधरी के लोग वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलीबारी करने लगे, जिसमें दो लोग जख्मी हो गए. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
इधर, घटना से नाराज घायलों के परिजनों ने एनएच-106 को जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी. गुस्साए परिजनों ने करीब तीन घंटे तक एनएच-106 जाम रखा, जिस वजह से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस, डीएसपी बीरपुर रामानंद कुमार कौशल और इन्स्पेक्टर केवी सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस पदाधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को शांत कर जाम खुलवाया और पीड़ित परिजनों से बात की.
डीएसपी बीरपुर रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि दो पड़ोसियों के बीच कई सालों से भूमि विवाद चल रहा था. शुक्रवार को ही पुलिस और पंचों ने मामला सुलझा दिया था. फिर भी एक पक्ष के लोगों ने गैरजिम्मेदाराना हरकत करते हुए गोली चला दी, जिसमें दो लोग घायल हो गए. पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है. जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी होगी.