कैमूर के भभूवा में गोलीबारी में 1 की मौत, शूटर को भीड़ ने धूना
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के कैमूर जिले के भभुवा शहर में एक अपराधी की मोब लिंचिंग की नाकाम कोशिश के बाद तनाव व्याप्त है. तनाव को देखते हुए शहर में धरा 144 लगा दिया गया है. खबर के अनुसार भभुवा नगर के देबी स्थान के पास दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में सिकठी गावं के माधव सिंह को गोली लग गई.गोली चलाने वाले युवक को लोगों ने पकड़ लिया. भीड़ ने गोली चलाने वाले की पिटाई शुरू कर दी. पुलिस की मौजूदगी में गोली चलाने के आरोपी की भीड़ ने बड़ी बेरहमी से पिटाई की. पिटाई का विडियो इतना भयानक है, जिसे देखकर कोई भी हिल जाएगा.हालांकि पुलिस ने उसे बचा लिया है. उसका ईलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.
पुलिस के अनुसार बर्चस्व की लड़ाई में दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की गोली लगाने से मौत हो गई है. गोली मारनेवाले सख्श को गिरफ्तार कर लिया गया है.सिटी पोस्ट लाइव के रिपोर्टर के अनुसार गोली चलानेवाले व्यक्ति की इतनी बेरहमी से पिटाई हुई कि उसकी हालत बहुत खराब है. उसे शहर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.सूत्रों के अनुसार कुछ असामाजिक तत्व आपसी वर्चस्व की लड़ाई को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन फिरहाल पुलिस की कोशिशों की वजह से उन्हें सफलता नहीं मिल पाई है.पुलिस ने लोगों से किसी अफवाह पर ध्यान नहीं देने और संयम बरतने की अपील की है.