बरियातू के डोमिनोज शॉप के पास जमीन विवाद में फायरिंग, अफरा-तफरी मची
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के बरियातू के डोमिनोज शॉप के पास जमीन विवाद से जुड़े मामले को लेकर सोमवार को फायरिंग से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिस जमीन पर डोमिनोज शॉप और मकान बना है, उस पर दो पक्ष अपना दावा कर रहे हैं। एक पक्ष का कहना है कि 15 डिसमिल जमीन के विवाद में करीब 50 लोग डोमिनोज शॉप में घुसकर मारपीट करने लगे। इस बीच डोमिनोज का सिक्यूरिटी गार्ड उनको रोकने की कोशिश करने लगा। खुद को असुरक्षित पाकर उसने अपने दोनाली बंदूक से फायरिंग की है। पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है। गार्ड का बंदूक भी जब्त कर लिया गया है। बताया गया है प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि बड़गाई चौक पर आदिवासी जमीन पर कब्जा करके प्रतिष्ठित पिज्जा कंपनी डोमिनोज का कॉम्प्लेक्स खोल दिया गया। इसे लेकर आदिवासी समुदाय की ओर से लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है। सोमवार सुबह भी ग्रामीण कॉंम्पलेक्स में चल रहे काम को बंद कराने पहुंचे, लेकिन इसी बीच कॉम्पलेक्स में मौजूद कुछ लोगों ने ग्रामीणों पर कई राउंड फायरिंग कर दी। फायरिंग की सूचना पर सदर थाना प्रभारी और सदर डीएसपी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा कर शांत कराया।