सीतामढ़ी : डॉक्टर और नर्स पर गोलीबारी का मामला सुलझा, मास्टरमाइंड निकली पूर्व पत्नी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : सीतामढ़ी में बीते दिन हॉस्पिटल में घुसकर अपराधियों द्वारा दनदन गोली बरसाई गई थी. इस हमले में एक नर्स की मौत हो गई तो डॉक्टर बुरी तरह से जख्मी हो गया था. इस मामले का अब पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने उद्भेदन करते हुए मास्टरमांइड पूर्व पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकी देते हुए सीतामढ़ी एसपी ने बताया कि बीते मंगलवार देर रात हुई जिले के चर्चित फिजिसियन एवं सर्जन डॉ. शिवशंकर महतो पर जानलेवा हमला और नर्स बबली की हत्या मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। वही चार शूटरों की पहचान कर लेने का भी पुलिस ने दावा किया है।

एसपी हरकिशोर राय ने कहा कि उनको भी बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि डॉक्टर की दूसरी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए नर्सिंग होम पर गोलीबारी की गई थी। जिसके लिए योजनाबद्ध तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया गया। बता दें कि डॉक्टर की दूसरी पत्नी के रूप में रह रहीं शबनम आरा को रास्ते से हटाने के लिए छह लाख रुपये में शूटरों को सुपारी देकर हत्या की साजिश रची गई थी। जिसमें चार व्यक्तियों को हत्या करने के लिए घटना से दो दिन पूर्व एक लाख रुपये एडवांस में दिए गए थे।

चिकित्सक और उनकी पहली पत्नी सीमा सिन्हा के बीच वर्षों से विवाद चल रहा था। केस-मुकदमा भी हुआ। डॉक्टर अपनी पहली पत्नी और उनकी संतान के लिए गुजारा खर्च देना बंद कर चुके थे। इससे वह नाराज चल रही थी और इसी कारण वह दूसरी पत्नी के जानी दुश्मन बन गई थीं। इस कार्य में उनका साथ दिया एक सहयोगी और डॉक्टर के दो सगे भतीजों ने। चारों गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है।

सीतामढ़ी से आदित्यानंद आर्य की रिपोर्ट

Share This Article