सिटी पोस्ट लाइव :पटना के फुलवारीशरीफ (Phulwarisharif) इलाके के नया टोला नहर पर दो गुटों के बीच हुए विवाद में गुरुवार को गोलीबारी (Firing In Patna) शुरू हो गई. दर्जनों राउंड चली गोलीबारी में दो स्थानीय युवक सद्दाम और सहवाज घायल हुए हैं, जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए एम्स अस्पताल में एडमिट कराया है. सब्जी विक्रेताओं से डरा धमकाकर सब्जी लेने को लेकर यह विवाद पूर्व वार्ड पार्षद मुन्ना और उसके भतीजे राजा, राजू और अवध ने शुरू किया. दूसरी तरफ से वसी नाम के व्यक्ति ने इसका विरोध किया इसी बीच में दोनों में कहासुनी होने लगी और मारपीट शुरू हो गया और देखते ही देखते दोनों पक्षों में गोलीबारी शुरू हो गई.
पुलिस के अनुसार मुन्ना के भतीजे राजू, राजा और अवध का फुटेज भी सीसीटीवी से मिला है, जिसमें गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दे रही है और तीनों वहीं नजर आ रहे हैं. पुलिस इसी के आधार पर आगे की जांच करेगी. बताया जा रहा है कि दोनों गुटों को लेकर पहले भी विवाद होता रहा है.पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे भी बरामद किए हैं. फिलहाल दोनों पक्ष की तरफ से गोलीबारी करने वाले लोग फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है. साथ ही घायलों से भी पूछताछ की जा रही है. इस मामले में फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष रफीकुल रहमान ने बताया कि दो गुटों में गोलीबारी की घटना हुई है 2 खोखे बरामद किए गए हैं. इस मामले में दो लोग जख्मी हैं जिन्हें एम्स में एडमिट कराया गया है. उनके बयान पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष के अनुसार पूर्व वार्ड पार्षद मुन्ना और वसी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी हुई है. एक युवक के हाथ में गोली लगी है जबकि दूसरे के पैर में गोली लगी है. हालांकि, दोनों का जब रिपोर्ट देखा गया तो एक के हाथ में गोली फंसी हुई है जबकि दूसरे व्यक्ति के पैर में कटे का निशान है लेकिन गोली लगने की बात स्पष्ट नहीं हो रही है, इसको लेकर जांच की जा रही है.