बेगूसराय : रंगदारी की मांग को लेकर दुकान पर फायरिंग, पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब शहर में पान दुकानदार से रंगदारी की मांग को लेकर दुकान पर फायरिंग की गई तभी पुलिस मौके पर पहुंच गई और रंगे हाथ बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। दरअसल नगर थाना के गाछी टोला चौक पर गाछी टोला निवासी बदमाश सौरव कुमार के द्वारा दुकानदार अमित कुमार से गुटका खरीदा और रूपया मांगने पर देने से मना करते हुए दुकान पर फायरिंग शुरू कर दी घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से बदमाश सौरव कुमार को गिरफ्तार किया.

जिसके पास से एक पिस्तौल और एक कारतूस 5 खोखा बरामद किया है। पुलिस ने बाद में आरोपी के घर पर भी छापेमारी की जहां से भी एक पिस्तौल और कारतूस पुलिस ने बरामद किया है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि दुकानदार से रंगदारी की मांग की थी और फायरिंग कर दी जिसके बाद नगर थाना पुलिस ने बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पान दुकानदार के द्वारा रंगदारी को लेकर बदमाश पर मुकदमा किया गया वहीं पुलिस ने अलग से आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है। एसपी ने कहा कि अगर इस बदमाश की गिरफ्तारी नहीं होती तो यह शहर में अन्य घटना को भी अंजाम दे सकता था।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article