भोजपुर में शादी में जा रही स्कॉर्पियो में लगी आग

City Post Live - Desk

सिटीपोस्ट लाइव : भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के पास शादी समारोह में जा रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित पलट गई जिसके बाद स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गई और वह धु-धुकर जलने लगी| खबरों के मुतबिक स्कार्पियो में सवार लोग बेरथ गांव से कारनामेपुर ओपी क्षेत्र के ईश्वरपुरा गांव बारात में शामिल होने जा रहे थे तब ही ये घटना घट गये| शाहपुर थानाध्यक्ष शम्भू भगत ने बताया कि स्कॉर्पियो की आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग को सूचित किया गया लेकिन तब तक स्कॉर्पियो जलकर राख हो गई| हालांकि इस घटना में किसी की हताहत होने की खबर नहीं है| आग लगने से पहले ही सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल चुके थे|

Share This Article