IAS और RJD के पूर्व विधायक के खिलाफ FIR दर्ज.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार के ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस और RJD के पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ गैंगरेप का मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया है.महिला अधिवक्ता की शिकायत पर न्यायालय के निर्देश के बाद संजीव हंस और गुलाब यादव और गुलाब यादव के नौकर के खिलाफ पटना के रूपसपुर थाने में केस दर्ज किया गया है.पीड़िता ने आईएएस पदाधिकारी और पूर्व विधायक गुलाब यादव पर गैंगरेप कर विडियो बनाने और ब्लैकमेल का आरोप लगाया था.

पीड़िता का आरोप है कि उसको एक बेटा भी हुआ जिसे संजीव हंस ने मानने से इनकार कर दिया. पीड़िता इस मामले को लेकर पहले पटना के महिला थाने में गई थी. लेकिन महिला थाने में केस दर्ज करने से इंकार कर दिया. उसके बाद महिला ने न्यायालय का सहारा लिया. दानापुर व्यवहार न्यायालय ने हाल ही में पूरे मामले में केस दर्ज करने का निर्देश दिया था. पुलिस सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक पटना के रूपसपुर थाने में कांड संख्या-18/23 दर्ज किया है.

रूपसपुर थाने में संजीव हंस और गुलाब यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341, 376, 376 (डी), 420, 313, 120 (बी), 504 और 506/34 के साथ साथ आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए इस कांड की जांच इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस अधिकारी को सौंपा जाएगा.पटना के दानापुर अंचल की पुलिस इंस्पेक्टर मंजू कुमारी को इस केस का अनुसंधानकर्ता बनाया गया है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि केस दर्ज करने वाली महिला को 12 जनवरी को थाने में आकर अपना बयान दर्ज कराने को कहा गया है.

Share This Article