बिजली चोरी के मामले में 42 जगहों पर मारा छापा, प्राथमिकी दर्ज
बिजली चोरी के मामले में 42 जगहों पर मारा छापा, प्राथमिकी दर्ज
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: बिजली विभाग ने शुक्रवार को शहर समेत पलामू जिले के विभिन्न प्रखंडों में बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग के पदाधिकारियों ने बिजली चोरी के विरूद्ध छापेमारी अभियान चलाया। इसमें शहर के 4 लोगों के मकान, प्रतिष्ठान और ग्रामीण क्षेत्रों के 38 लोगों को अवैध बिजली का उपयोग करते पाया। पदाधिकारियों ने इन सभी पर कूल 7.45 हजार रूपए का जुर्माना लगाया है। जानकारी के अनुसार शहर क्षेत्र के बाइपास रोड स्थित डॉ. हरिओम क्लिनिक में छापेमारी की गई। यहां पीवीसी तार से जर्सन बॉक्स में अवैध रूप से कनेक्शन पाया गया। इसमें राकेश कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की गई। साथ ही 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। गायत्री मंदिर पेट्रोल पंप के निकट फर्नीचर दूकान में छापेमारी की गई। यहां बिहारी शर्मा पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इन पर मीटर बाइपास कर अवैध रूप से बिजली चोरी करने का आरोप है। इन पर भी 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। उपरैली खाड़ निवासी सौरभ कुमार पांडेय पीवीसी तार को पोल पर लगे जक्शन बॉक्स से अपने आवास में अवैध रूप से बिजली की चोरी कर रहे थे। इन पर 8,410 रुपए का जुर्माना लगाया गया। उपरैली खाड़ में ही प्रमोद मेहता पर प्राथमिकी दर्ज की गई। इन पर आरोप था कि पोल पर लगे जक्शन बॉक्स से अपने गौशाला में अवैध रूप से बिजली का कनेक्शन लिया था। इन पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में 38 लोगों पर अवैध रूप से बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इधर, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अमित खेस ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न प्रखंडों व शहर में लगातार बिजली चोरी के विरूद्ध अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जक्शन बॉक्स से स्वत: कनेक्शन लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।