फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से दिनदहाड़े 14 लाख रुपये की लूट, मोतिहारी में हुई वारदात

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अपराधियों के ईरादे बहुत बुलंद हो गए हैं. दिन दहाड़े सरेआम बड़े बड़े वारदात को अंजाम दे रहे हैं. मंगलवार को भी मोतिहारी में अपराधियों ने फाइनेंस कम्पनी के मैनेजर से दिनदहाड़े 14 लाख रुपये लूट लिये.पुलिस के अनुसार यह लूट की घटना  नगर थाना के चांदमारी ईलाके में हुई.बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गयी. मामले की जांच को सदर डीएसपी कंपनी के कार्यालय पहुंचे. जहां, वो फिलहाल कर्मियों से पूछताछ कर रहे हैं. फिलहाल लुटेरों के बारे में कुछ खास पता नहीं चल पाया है.

हालांकि, पुलिस वाहन चेकिंग और संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है. वरीय अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही वारदात में शामिल लुटेरों को पकड़ लिया जायेगा. गौरतलब है कि चांदमारी के ऐकौना में ही भारत फाईनेंस कम्पनी का कार्यालय है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई. मामले की जांच को सदर डीएसपी कम्पनी के कार्यालय पहुंचे जहां वो फिलहाल  कर्मियों से पूछताछ कर रहे हैं. मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

Share This Article