सहरसा : बुधवार देर रात फाइनेंस कंपनी कर्मी की गोली मारकर हत्या
सिटी पोस्ट लाइव : सहरसा जिला मुख्यालय के सदर थाना क्षेत्र के वीर कुँवर सिंह उच्च विद्यालय के समीप बीती देर रात, बेखौफ बदमाशों ने अपने घर के बाहर घूम रहे माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी पंकज कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी । स्थानीय लोगों के द्वारा मिली सूचना के बाद, देर रात सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी एवं सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह मौके पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर, उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज बिया । मामले के जाँच में पुलिस के अधिकारी जुट चुके हैं । सूत्रों के मुताबिक मृतक पंकज किशनगंज का रहने वाला बताया जा रहा है ।
पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को भी सूचना दी गई है । मृतक होली की छुट्टी बिताकर, किशनगंज से वापस सहरसा लौटा था । मामले की जानकारी देते हुए सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि कुछ युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और पुलिस हर पहलू पर गहन जांच कर रही है । जल्द ही घटना में संलिप्त लोगों के चेहरे बेनकाब होंगे ।पुलिस त्वरित और शख्त कारवाई करने में कोई कोताही नहीं बरतेगी ।
सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट