फाइनेंस कंपनी के एजेंटों ने किश्त नहीं देने पर महिला को पीट-पीटकर मार डाला, गुस्साए ग्रामीणों ने बवाल काटा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: एक तरफ कोरोना से लोगों की मौत हो रही है वहीं दूसरी तरफ विवादों के कारण लोगों की हत्याएं हो रही है. इसी क्रम में खबर बिहार के सुपौल जिले की है जहां, एक महिला को पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है. यह घटना जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के रामनगर वार्ड नंबर 5 की है. इस घटना को अंजाम फाइनेंस कंपनी के एजेंटों द्वारा किया गया है. वहीं मृतक महिला की पहचान दुलारी देवी के रूप में हुई है.

खबर की माने तो, दुलारी देवी माइक्रो फाइनेंस कंपनी से 25 हजार रुपये का लोन लिया था, जिसका मासिक किस्त लेने कंपनी का एक एजेंट आया. लोन की किश्त मांगने पर दुलार देवी ने एजेंट से कहा कि गेंहू की फसल बेचने के बाद मैं रुपये दे दूंगी. इतना सुनने के बाद फाइनेंस कर्मचारी के एजेंट ने अपने छह अन्य सहयोगियों को बुला लिया और दुलारी देवी को पीट पीटकर मार डाला.

वहीं इस घटना के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने मिलकर करीब 7 एजेंटों को बंधक बना लिया. वहीं इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद पिपरा पुलिस व सदर एसडीपीओ मौके पर पहुंची और लोगों को किसी तरह शांत करवाने में जुट गयी. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

Share This Article