पेड़ काटने के विवाद में दो गुटों के बीच मारपीट.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के समस्तीपुर जिला से खुनी संघर्ष की खबर आ रही है.खबर के अनुसार घटहो थाना क्षेत्र में पूर्व से चल रहे विवाद को लेकर खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है.पट्टीदारों ने घर में घुसकर दंपति और उनके पुत्र पुत्रियों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. मारपीट की इस घटना में कुल 5 लोग जख्मी हो गए. जिनमें 3 महिलाएं शामिल है. जख्मी लोगों में विपिन कुमार , उनकी पत्नी संगीता देवी, पुत्र अभिज्योत कुमार और दो पुत्री अनीता कुमारी और अमीषाकुमारी शामिल है.

पीड़ित परिवार के अनुसार पूर्व में भी उनके पड़ोसियों के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था और कुछ दिन पूर्व भी उनकी पत्नी और बेटी के साथ मारपीट की गई थी. रविवार को पेड़ काटने के एक विवाद को लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी. इन सभी मामलों को लेकर एक बार फिर उनके पड़ोसियों ने घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया.इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत की गई है . लेकिन पुलिस की तरफ से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है . पूर्व में हुई घटना को लेकर पीड़ित परिवार थाना से लेकर एसपी तक गुहार लगा चुका है . इस घटना में विपिन कुमार झा को गंभीर चोट आई है. जिन्हें चिकित्सकों ने समस्तीपुर सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया है.

Share This Article