सिटी पोस्ट लाइव : मगध यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के भोला बिगहा गांव स्थित गनगियाताड़ महादलित टोला में जमकर मारपीट की घटना हुई है। जीत का जश्न मनाने महादलित टोला में पहुंचे लोगों ने महादलित लोगों के साथ मारपीट की। इस घटना में दो दर्जन महिला व पुरूष घायल बताये जा रहे हैं। घायलों में एक गर्भवती महिला की हालत नाजुक बतायी जा रही है। महादलितों ने मारपीट करने वाले लोगों पर घरों में भी तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है।
जानकारी अनुसार महादलितों के दो गुटों के बीच पहले झगड़ा शुरू हुआ। जिसके बाद नवनिर्वाचित एक पंच के समर्थकों ने दूसरे गुट के महादलितों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। हालांकि पूरे विवाद को चुनावी रंजिश माना जा रहा है। हालांकि दूसरे गुट से भी लगभग आधा दर्जन लोग घायल बताये जा रहे हैं। मारपीट में घायल सभी लोग इलाज के लिए बोधगया सीएचसी पहुंचे।
जिसमें गंभीर रूप से घायल प्रमिला देवी, पूजा कुमारी, रवि कुमार व सोमरा मांझी को बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया। भोला बिगहा निवासी पीड़ित पक्ष से रामाधार मांझी ने बताया कि मुखिया व पंच के समर्थक दिलीप यादव सहित काफी संख्या में लोग एकजुट होकर हमलोगों के साथ मारपीट किया है। वहीं दिलीप यादव पूर्व सीएम के काफी करीबी माने जाते हैं। घटना की सूचना मिलते ही मगध यूनिवर्सिटी पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर जाँच पड़ताल कर रही है।
गया से जीतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट