सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में रेलवे स्टेशन गेट पर उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब आरपीएफ के जवान और यातायात थाना प्रभारी सुरेश रजक के बीच मारपीट शुरू हो गई। मामला नगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के समीप की है। यातायात प्रभारी सुरेश रजक का आरोप है कि एकाएक सड़क पर जाम की स्थिति बन गई और वह जाम खाली करवा कर यातायात दुरुस्त करने में लगे हुए थे उसी वक्त आरपीएफ का एक जवान वहां पहुंचा और बेवजह गाली गलौज करने लगा।
जब सुरेश रजक के द्वारा गाली गलौज नहीं करने की बात कही गई तो उक्त आरपीएफ जवान ने यातायात थाना प्रभारी पर पैसा वसूलने का आरोप लगाया। लेकिन जैसे ही यातायात प्रभारी ने इसका विरोध किया तो उक्त जवान ने पहले तो यातायात प्रभारी की पिटाई शुरू कर दी फिर उठाकर पटक दिया। वहीं आरपीएफ जवान का आरोप है कि रेलवे स्टेशन पर आई जी का आगमन होना था इसको लेकर वह यातायात व्यवस्था ठीक कर रहे थे तभी यातायात प्रभारी आए और उसके साथ उलझ गए और उसके साथ मारपीट करने लगे।
इस मारपीट में यातायात प्रभारी और आरपीएफ जवान दोनों चोटिल हैं। इस मामले में डीएसपी मुख्यालय निशीत प्रिया ने कहा की मारपीट मामले संज्ञान में आया है पूरे मामले की जांच की जा रही है दोनों तरफ से आवेदन देने के बाद आवश्यक कानूनी कार्र्वाई की जाएगी । नगर थाने की पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है ।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट