सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में कंटेनर और हाईवा में भीषण टक्कर के बाद गांजा तस्करी का खुलासा हुआ है। दरअसल नगर थाना क्षेत्र के ज्ञान भारती स्कूल के निकट एनएच 31 पर देर रात गांजा लोड कंटेनर और हाईवा में आमने सामने टक्कर हो गई। घटना के बाद दोनों का चालक फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो कंटेनर से भारी मात्रा में गांजा का पैकेट बरामद किया गया है।
बताया जा रहा है कि करीब 30 पैकेट में 600 किलो की करीब गांजा बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि कंटेनर खगड़िया से बरौनी की तरफ जा रहा था जबकि हायवा बरौनी से खगरिया की ओर जा रहा था तभी एनएच 31 पर ज्ञान भारती स्कूल के निकट आमने सामने टक्कर हो गई।
टक्कर के बाद ही गांजा तस्करी का खुलासा हुआ है । फिलहाल नगर थाना पुलिस सभी गांजा को जप्त कर थाना लाई है और पूरे मामले की जांच कर रही है । हालांकि अभी तक कोई चालक सामने नहीं आया है। बरामद गांजा का बाजार मूल्य 50 लाख रुपए से ज्यादा बताया जा रहा है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि गांजा कहां से लाई जा रही थी और कहां भेजना था यह सब जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट