झारखंड के खूंटी जिले से पीएलएफआई का एरिया कमांडर गिरफ्तार

City Post Live

झारखंड के खूंटी जिले से पीएलएफआई का एरिया कमांडर गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी/रांची: झारखंड के खूंटी जिले से पीएलएफआई का एरिया कमांडर जोहन टोपनो को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। इसके पास से एक देशी पिस्टल और 8 एमएम कास तीन गोली बरामद किया गया है। एसपी आलोक ने मंगलवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली है कि पीएलएफआई का एरिया कमांडर जोहन टोपनो अपने चार पांच साथियों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उदेश्य से आया हुआ हैं। सूचना के बाद दो स्पेशल टीम का गठन किया गया। एक टीम का नेतृत्व एएसपी अभियान अनुराग राज और दूसरे टीम का नेतृत्व एसडीपीुमार झा कर रहे थे। दोनों टीम ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार अहले सुबह टंगराटोली से गिरफ्तार किया। इसके खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं। छापेमारी टीम में विनोद राम, रामेश्वर सिंह यादव, शमशेर बहादुर सिंह, रिम्युश करकेट्टा, पंकज कुमार, गौतम खड़िया, जगरन्नाथ खड़िया सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

Share This Article