सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में लॉकडाउन के दौरान अपराधी बेख़ौफ़ हो चुके हैं. पुलिस को चुनौती देते हुए एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में खबर पूर्णिया जिले से सामने आई है जहां, एक 45 वर्षीय अधेड़ को NH 31 पर बेख़ौफ़ अपराधियों ने गोलियों से भून दिया. मृतक की पहचान मोतिहारी जिले के मटीहारी गांव निवासी कन्हैया यादव के रूप में की गई है. यह घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के NH-31 बेलौरी भदोटोला के पास हुई.
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक कन्हैया यादव भदोटोला के पास सरकारी जमीन पर चाय और नाश्ते की दुकान चलाता था. वहीं, आज अहले सुबह ही उसका मर्डर कर दिया गया. इस मामले में मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. इस मामले में उनकी पत्नी मंजू देवी कहा कहना है कि, भदोटोला निवासी सिकंदर उरांव से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और वह बार-बार जगह को खाली करने के लिए बोल रहा था.
हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि, 18 वर्षों से कन्हैया यादव NH 31 के पास पीडब्ल्यूडी जमीन पर दुकान व मंदिर बना कर रहता था. अगर किसी प्रकार का विवाद होता था तो वह आगे बढ़कर सभी की मदद करता था. साथ ही कई विवादों में भी उलझता रहता था. इस दौरान आपराधिक प्रवृति के लोगों के उसके दुकान पर आना-जाना भी होता था. फिलहाल, पुलिस के शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट के बाद ही इस मामले के पीछे के कारणों का पता चल पायेगा.
Comments are closed.