सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में आज बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग कर एक जहां एक व्यक्ति की हत्या कर दी है तो वहीं गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति घायल है जिसका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया की है । खास बात यह है कि उक्त घटना में मृतक के परिजनों के द्वारा मृतक के ससुर पर ही हत्या करवाने का आरोप लगाया जा रहा है।
दरअसल उक्त घटना में मृतक इम्तियाज के परिजनों का आरोप है कि वर्ष 2017 में हरदिया निवासी इम्तियाज ने दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में सादिया परवीन नामक लड़की से प्रेम विवाह किया था। इस विवाह से क्षुब्ध होकर सादिया परवीन के पिता औरंगजेब ने कई बार इम्तियाज को जान से मारने की धमकी भी दी थी । मृतक के ससुर के द्वारा लगातार इम्तियाज पर उसकी बेटी को छोड़ देने का दबाव बनाया जा रहा था। लेकिन इम्तियाज एवं सादिया परवीन ने साथ जीने मरने की कसमें खाई थी और शादी की थी उन दोनों ने अलग होने से साफ मना ही कर दी ।
परिजनों का आरोप है कि इसी बात से क्षुब्ध होकर आज जिस वक्त इम्तियाज अपने गैरेज के दुकान पर बैठा हुआ था उसी वक्त इम्तियाज के ससुर औरंगजेब के द्वारा भेजे गए सुपारी किलर ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिससे इम्तियाज की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । तो वही दुकान का कर्मचारी नियाज गंभीर रूप से घायल है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है ।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट