बेगूसराय : बेखौफ अपराधियों ने दुकान में घुसकर की फायरिंग, एक की मौत

City Post Live - Desk

बेगूसराय : बेखौफ अपराधियों ने दुकान में घुसकर की फायरिंग, एक की मौत

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के बरौनी चौक पर बदमाशों ने कपड़ा दुकान में घुसकर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में दुकान मालिक और उसके बेटे को गोली लग गई। इलाज के लिए ले जाते समय बेटे की जहां मौत हो गई वहीं पिता गंभीर रूप से घायल है । घटना से नाराज लोगों ने बरौनी चौक पर शव के साथ सड़क को जाम कर दिया है। बताया जाता है कि आज देर शाम बाइक सवार तीन बदमाश कपड़ा दुकान में घुस गया और रंगदारी की मांग की और फायरिंग कर दी।

इस घटना में दुकान मालिक भूषण साह गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसके पुत्र सौरभ कुमार को गोली लगने के बाद इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गई। बीच बाजार हुई इस घटना से व्यवसायियों में आक्रोश है। फिलहाल व्यवसाई शव के साथ सड़क को जाम कर हंगामा कर रहे हैं।

घटना की सूचना पर फुलवरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। वहीं घायल को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीएसपी ने बताया कि अपराधी दुकान में फायरिंग कार एक की हत्या की गई है और एक घायल है। आसपास लगे सीसीटीवी का अवलोकन किया जा रहा है अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article