सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर गुरुवार की देर शाम शहर के व्यस्ततम मुख्य बाजार में ज्वेलरी की एक दुकान में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के कर्पूरी स्थान चौक की है। बताया जाता है कि बाइक सवार नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने सुनील पोद्दार की ज्वेलरी दुकान पर पहुँचे और उन्हें पिस्तौल दिखा लॉकर की चाभी ले ली और फिर गहने-जेवरात लूटकर फरार हो गए।
भागने के दौरान लुटेरे ने दुकान के मालिक सुनील पोद्दार को पिस्तौल की बट से मारकर जख्मी भी कर दिया। घायल सुनील को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर सदर डीएसपी राजन सिन्हा समेत कई थाने की पुलिस मौके पर पहुँच छानबीन शुरू कर दी है वहीं सदर डीएसपी राजन सिन्हा ने बताया कि हथियार के साथ तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.
लूट के दौरान दुकानदार पर पिस्टल के बट से भी हमला किया और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की है । अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है लेकिन फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने लागत ज्वेलरी की लूट हुई है। घटना के बाद स्थानीय व्यवसायियों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ काफी नाराजगी है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट