गया में फौजी के बेटे का अपहरण, 50 लाख फिरौती की मांग.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है.चोरी,लूट और हत्या की वारदातें तो आम हो ही गईं हैं अब अपहरण भी शुरू हो चूका है.गया जिले से एक बच्चे के अपहरण की खबर आई है. गया के मानपुर प्रखंड अंतर्गत रसलपुर गांव के रिटायर आर्मी के जवान बाल्मीकि सिंह के 7 वर्षीय पुत्र का अपहरण हो गया है. मोहित कुमार नाम का लड़का जब अपने घर से कुछ दूरी पर दोस्त के साथ खेल रहा था, तभी दो व्यक्तियों ने बोलेरो से आकर बच्चे को उनके पिता का पता पूछने के बहाने गाड़ी में बिठा लिया. कई कई घंटों के बाद जब बच्चा घर वापस नहीं आया तो उसके दोस्त के द्वारा जानकारी दी गई कि एक गाड़ी पर बच्चे को बिठा लिया गया था. इसके बाद पीड़ित परिवारवालों ने स्थानीय मुफस्सिल थाना में अज्ञात अपहरणकर्ताओं के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया है.

बुधवार को अपहरण हुआ और गुरुवार को पिता के मोबाइल पर कॉल कर 50 लाख रुपये फिरौती की मांग भी अपराधियों ने कर दी.अपहृत बालक के दादा सुरेंद्र सिंह भी रिटायर फौजी हैं. उन्होंने बताया कि कल शाम मेरा पोता घर से कुछ दूरी पर अपने दोस्तों के साथ साइकिल चला रहा था तभी उसके पिता के बारे में पूछ रहा था. पूछने के बहाने उसे अपराधियों ने अपनी गाड़ी में बिठा लिया.उन्होंने बताया कि जब इसकी सूचना हम लोगों को मिली तो हम लोगों ने काफी खोजबीन की. तब जाकर स्थानीय मुफस्सिल थाना में एक मामला दर्ज कराया है. उन्होंने यह भी बताया कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और यह घटना किसने की है इसकी कोई भी जानकारी नहीं है.

अपहरणकर्ताओं ने 50 लाख की मांग करते हुए पुलिस के पास जाने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है.एडिशनल एसपी मनीष कुमार के अनुसार रिटायर फौजी के पुत्र का अपहरण का मामला दर्ज हुआ है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. जल्द ही बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा. अपराधियों को पकड़ने के लिए उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच की जा रही है.

Share This Article