जमीनी विवाद में बेटे ने 70 वर्षीय पिता की गोली मारकर की हत्या

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : जिले के बसनही थाना क्षेत्र के तेहरा कुट्टी के समीप बुधवार को 70 वर्षीय व्यक्ति मोहम्मद नईम साह को उनके सगे बेटे मोहम्मद मंजूर शाह ने गोली मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक मामला जमीन विवाद का है। मृतक मोहम्मद नईम उद्दीन साह के 4 पुत्र हैं मोहम्मद मुख्तार, मोहम्मद सत्तार, मोहम्मद मंजूर आलम और रमजानी। रमजानी की पत्नी बानो खातून ने मंजूर आलम को आज दिन के उजाले में अपने श्वसुर मोहम्मद नईम उद्दीन शाह को गोली मारते देखा। मोहम्मद सत्तार आलम ने बताया कि 6 महीने पूर्व भी हमारे पिता नईम उद्दीन साह को मेरे भाई मंजूर आलम ने जमीन अपने नाम करने की मांग की थी, जिसमें उनके पिता मोहम्मद नईम उद्दीन साह ने मोहम्मद मंजूर आलम को जमीन देने से इंकार कर दिया था। जिससे मोहम्मद मंजूर आलम ने उस समय भी गुस्से में आकर नईम उद्दीन शाह के जांघ में गोली मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया था ।उस बार किसी तरह पिता की जान बच गयी थी।

मृतक के घर वालों ने बताया कि मोहम्मद नईमुद्दीन साह के पास 3 बीघा जमीन थी मंजूर आलम ताकत के दाम पर वह जमीन हड़पना चाहता था। मोहम्मद नईम उद्दीन शाह की आज बुधवार के दिन में मंजूर ने गोली मारकर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया। मोहम्मद नईम उद्दीन साह के पुत्रों ने उसी समय बसनही थाना में सूचना दिया और मोहम्मद नईमुद्दीन को ईलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बसनही के थाना अध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और अपराधी की गिरफ्तारी के लिए खोजबीन जारी है। अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि धन-संपत्ति के सामने रिश्ते अब कमजोर पड़ गए हैं।

सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट

Share This Article