सिटी पोस्ट लाइव : डेहरी अनुमंडल स्थित दरिहट थाना क्षेत्र के आभूषण कारोबारी पिता-पुत्र को गोली मारकर एक लाख रुपये से अधिक के आभूषण एवं 15 हज़ारे नगद लूट लिया गया। गोली लगने के बाद घायल राजकुमार सोनी तथा उनके पुत्र मिथलेश सोनी को पहले तो इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां पेट में गोली लगने के कारण पिता राजकुमार सोनी की स्थिति बिगड़ते देख डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया.
जब कि पुत्र मिथिलेश सोनी के पैर में गोली लगी है। जिनका इलाज के बाद परिजनों ने अस्पताल से घर लेकर आ गए । जानकारी अनुसार दरिहट बाजार स्थित अपने सोने चांदी की दुकान बंद कर घर जा रहे थे। रास्ते में पिता-पुत्र पर बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने हमला कर उनके हाथो से आभुषण की थैला छीन लिया और भाग गए। स्वर्ण व्यवसाई के थैले में तकरीबन एक लाख के आभूषण तथा पंद्रह हज़ार रुपये नगद थे। घटना की सूचना मिलते पुलिस घटना स्थल पर पहुंच दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेजा गया।
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट