तीन बच्चों के बाप ने चचेरी बहन के साथ किया मुंह काला, शर्म से युवती ने दे दी जान

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : पटना के मसौढ़ी थाने के लालाबिगहा गांव में रिश्तों की मर्यादा तार-तार हो गई. जब तीन बच्चों के बाप ने अपनी छोटी चचेरी बहन के साथ मुंह काला किया. इस घटना को अंजाम देने के दौरान ही घरवाले पहुंच गए. हालांकि कि ये साफ नहीं हुआ है कि लड़की के साथ दुष्कर्म की गई है या युवती का उससे प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन 17 वर्षीय युवती ने इस घटना के बाद शर्म से अपनी जान दे दी. बताया जाता है कि लालाबिगहा गांव की रहने वाली युवती के घर खरजामा गांव निवासी कंचन यादव के पुत्र निल्लू कुमार का आना जानत था. रिश्ते में युवती और निल्लू चचेरे भाई-बहन लगते थे.

रविवार को घर में जब कोई नहीं था तो अकेली युवती को देख आरोपित जबरदस्ती अश्लील हरकत करने लगा. इसी बीच युवती की बहन और अन्य परिजन भी आ गए. घरवाले जब पहुंचे तो दोनों आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए. इसके बाद बाद डांट फटकार की गई. वहीं आरोपी को पकड़कर पिटाई भी गई. मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि आरोपित निल्लू विवाहित है. उसके तीन बच्चे भी हैं. उसने विश्वासघात कर रिश्ते को कलंकित किया है.

थानाध्यक्ष रंजीत रजक ने बताया कि फिलहाल इस संदर्भ में पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन नहीं मिला है. बरामद शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा होगा. घटना के पीछे प्रेम प्रसंग है या जबरदस्ती अश्लील हरकत दोनों बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है. जाहिर है इस मौत के पीछे कुछ और ही मामला है. प्रेम प्रसंग भी हो सकता है या परिवार वालों का डर भी. वैसे पुलिस कार्रवाई में जुट गई है और जल्द ही इसका खुलासा हो जायेगा.

Share This Article