सिटी पोस्ट लाइव : नारी को दुर्गा का अवतार ऐसे ही नहीं कहा जाता. जब कोई औरत अपनी पर आ जाए तो बड़े-बड़े को धूल चटा देती है. कुछ ऐसा ही मामला गया के बोधगया थाना क्षेत्र दुबला गांव की है, जहां एक महिला पर उसके चचेरे ससुर द्वारा हत्या की कोशिश की गई. जिसके बाद महिला चंडी बनकर उससे बंदूक छीन ली. दरअसल दुबला गाँव में खेत में काम कर रही महिला पर चचेरे ससुर और उसके बेटों ने खुले आम हाथ में रिवाल्वर लेकर हत्या करने की कोशिश।
जिसके बाद महिला अपनी जान की प्रवाह किए बगैर चचेरे ससुर और उसके बेटों से भीड़ गई। और खेत में पटककर रिवाल्वर छीन ली। वही इस संदर्भ में पीड़ित महिला सरस्वती देवी ने कहा कि हम खेत में काम रहे थे. तभी मेरे चचेरे ससुर राम जतन यादव और अरविंद, धर्मेंद्र, विवेक, जयप्रकाश तथा बबलू हाथ में रिवाल्वर लेकर आया और बोला की जान से मार देंगे। लेकिन मैं डरी नहीं और न ही हिम्मत हारी।
जानकारी अनुसार महिला ने रामजतन यादव के पैर पकड़कर खेत में पटक दिया और उसके हाथ रिवाल्वर छीन ली। इसके बाद महिला के पति और घर परिवार के बाकि सदस्य मौके पर पहुंच गए और इसका वीडियो भी अपने मोबाइल में बना लिया. हालांकि मौका मिलते ही रामजतन यादव और उसके बेटे किसी तरह से भाग निकले. महिला ने बताया कि हाथ में रिवाल्वर लिए रामजतन यादव का वीडियो मेरे पास प्रूफ है। महिला ने बताया कि जब इसकी सूचना बोधगया थाना को दी तो पुलिस करीब तीन से चार घंटे थाने में बिठा दिया. उसके बाद भी किसी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया।
उसके बाद गया सीटीएसपी को सूचना दी गई. जिसके बाद सीटीएसपी के कहने पर थाना में हम लोगों को बुलाया गया. तब जाकर थाने की पुलिस ने मामला दर्ज किया। और उस रिवाल्वर को भी बोधगया थाना पुलिस को सौंपा गया। वही इस मामले पर बोधगया थाना की पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है.
गया से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट