सिटी पोस्ट लाइव : रिश्तों की मर्यादा तबतक हद में हो तबतक सही है, लेकिन जैसे ही ये हद टूटी कि दुर्घटना निश्चित है. ऐसा ही एक मामला राजधानी पटना से सामने आया है. जहां एक पिता की गंदी करतूत खुद की मौत का कारण बन गया. इतना ही नहीं पारिवारिक रिश्ते टूटकर बिखर गए. मामला पटना से सटे फतुहा थाना क्षेत्र का है, जहां अवैध संबंध को लेकर पुत्र ने ही सुपारी देकर अपने पिता की हत्या करवा दी. वैसे ये मामला बीते 9 फरवरी का है. जिसका खुलासा पुलिस ने किया है.
पुलिस के मुताबिक अवैध संबंध को लेकर मृतक के पुत्र ने ही सुपारी देकर अपने पिता की हत्या कराई थी. इस मामले में आरोपी पुत्र सोनू उर्फ कारू और हत्याकांड में लाइनर की भूमिका निभाने वाले मृतक अनुरोध कुमार के ड्राइवर जितेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि मृतक अनुरोध कुमार का अपनी सरहज (साले की पत्नी) के साथ ही अवैध संबंध था, जिस बात को लेकर उनका बेटा सोनू उर्फ कारू अक्सर विरोध करता था.
इसी बात को लेकर सोनू उर्फ कारू ने अपने पिता के ड्राइवर जितेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली और सुपारी देकर अपराधियों से अपने पिता की हत्या करवा दी. बताते चलें कि 9 फरवरी को फतुहा दनियावा मार्ग पर मुंडेरा गांव के समीप बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने गोली मारकर अनुरोध कुमार की हत्या कर दी थी. जिसके बाद से पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी थी. हत्या करवाने वाला तो पकड़ा गया , जबकि पुलिस सुपारी किलर्स की तलाश और उनकी गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान में जुटी है.