बक्सर के चौसा पॉवर प्लांट में किसानों का हंगामा.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के बक्सर के चौसा में बवाल मचा है. बक्सर के चौसा पावर प्लांट पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया है. पुलिस के साथ ग्रामीणों की हिंसक झड़प की भी खबर है. स्थानीय संवाददाता के अनुसार उग्र लोगों ने पुलिस की गाड़ी भी जला दी है. पावर प्लांट के मुख्य गेट पर किसानों ने आगजनी की है.खबर के अनुसार ग्रामीण जमीन मुआवजे को लेकर आक्रोशित हैं.उनका कहना है कि अभीतक उन्हें मुवावजा नहीं मिला है.

चौसा में एसजेवीएन के पॉवर प्लांट के लिए किसानों का भूमि अधिग्रहण 2010-11 से पहले ही किया गया था. उस समय किसानों को 2010-11 के अनुसार मुआवजे का भुगतान किया गया था. कंपनी ने 2022 में किसानों की जमीन अधिग्रहण करने की करवाई शुरू की तो किसान वर्तमान दर के हिसाब से अधिग्रहण की जाने वाली जमीन का मुआवजा मांगने लगे. जबकि कंपनी पुराने दर पर ही मुआवजा देकर जमीन अधिग्रहण कर रही है.

गौरतलब है कि चौसा प्रखंड स्थित बनारपुर में किसानों ने प्रदर्शन किया था.उस दौरान पुलिस ने उनके ऊपर लाठीचार्ज कर दिया था. मंगलवार देर रात किसानों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में आज किसानों ने चौसा स्थित पॉवर प्लांट में घुसकर हंगामा किया. लाठीचार्ज से गुस्साए किसानों ने पुलिस की एक गाड़ी में भी आग लगा दी.इसी बात के विरोध में किसान व ग्रामीण पिछले 2 महीने से से भी अधिक समय से आंदोलन कर रहे हैं. इसी मामले में पुलिस ने रात के समय घर में घुसकर महिलाओं, पुरुषों, बच्चों पर लाठी बरसाई है.

Share This Article