वैशाली विवाहिता मौत मामलाः डीएसपी के खिलाफ डीजीपी के पास पहुंचा पीड़िता का परिवार

City Post Live - Desk

वैशाली विवाहिता मौत मामलाः डीएसपी के खिलाफ डीजीपी के पास पहुंचा पीड़िता का परिवार

सिटी पोस्ट लाइवः वैशाली के महुआ थाना क्षेत्र के विवाहिता की मौत मामले ने नया मोड़ ले लिया है। स्थानीय महिला संगठन और विवाहिता के परिजन आज बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के पास जनता दरबार लगाने पहुंचे थे। महिला संगठन महिला विचार मंच की सदस्या ने बताया कि यह वैशाली के महुआ थाना क्षेत्र की घटना है। शादी के तीन महीने के बाद ससुराल मे विवाहिता की मौत हुई थी। मौत के बाद 304 बी के बाद मामला दर्ज कराया गया था। महिला विचार मंच के पास रिपोर्ट आयी। लड़की की मौत का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में लड़की के शरीर में काफी चोट दिख रही थी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आयी कि लड़की के शरीर में काफी चोट थी। चेहरे पर चोट लगी थी। डीएसपी ने पहले यह ब यान दिया कि दरवाजा पहले से बंद था। बाद में उन्होंने बयान बदल दिया। उन्होंने कहा कि दरवाजा अंदर से बंद था। महिला संगठन की सदस्या ने कहा कि डीएसपी ने मीडिया के मत्थे ठीकरा फोड़ दिया। अखबारों की खबरों पर उन्होंने कई बातें कही फिर बाद में गलती मान ली। घटना के एक महीने बाद किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। बाद में धारा बदल दी।

उन्हें आत्महत्या की धारा बदल दी। अगर यह आत्महत्या भी है तो जांच होनी चाहिए कि आखिर किन परिस्थितियों में शादी के महज तीन महीने के बाद हीं उसे आत्महत्या करनी पड़ी। वहीं विवाहिता के पिता ने कहा कि बेटी के ससुराल पक्ष की ओर से आॅल्टो कार मांगा जा रहा था। दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। पुलिस ने हत्यारों को खुला छोड़ रखा है। डीएसपी ने हमलोगों से पूछताछ भी नहीं की और मोटी रकम लेकर धारा बदल दिया। बेटी लौटकर नहीं आएगी लेकिन न्याय मिलना चाहिए।

Share This Article