सिटी पोस्ट लाइव : नालंदा जिले के चंडी क्षेत्र में बीती रात असामाजिक तत्वों ने न केवल थाने का घेराव कर आगजनी किया बल्कि मैरिज हॉल में घुसकर लूटपाट करते हुए कई वाहनों को क्षतिग्रस्त दिया. दरअसल, मामला चंडी इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप कुमार उत्सव गार्डन का है. बताया जाता है कि एक रोज़ पूर्व इसी स्थल पर एक युवक शराब के नशे में मैरिज हॉल के संचालक की बाइक में टक्कर मार दी और उसके बाद वह बुरी तरह जख्मी हो गया था, जिसके बाद मैरिज हाल के संचालक ने इसकी सूचना थाने को दे दिया और उसकी बाइक थाने के हवाले कर दिया गया था.
इससे आक्रोशित भगवानपुर गांव के लोगों ने इस दुर्घटना को मारपीट की घटना को अंजाम देकर थाने पर एफआई- आर करने गए जब एफआईआर नहीं लिया गया तो इन लोगों ने आक्रोशित होकर सबसे पहले थाने के समीप हंगामा करते हुए आगजनी किया. इतने से जब लोगों का मन नहीं भरा तो सैकड़ों से अधिक की संख्या में हमलावर मैरिज हॉल के नजदीक पहुंचे और उसके बाद जमकर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया.
इस दौरान हमलावरों ने चार बड़ी गाड़ियों बाइक समेत करीब आधा दर्जन गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए मैरेज हाल को क्षतिग्रस्त कर दिया. यही नहीं इन लोगों ने मैरिज हॉल के सामानों को तोड़फोड़ करते हुए जमकर पथराव भी किया इस दौरान हमलावरों ने काउंटर में रखे तीन लाख और घर में रखे पांच हजार भी लूट लिया. इस घटना के बाद मैरिज हॉल के संचालक में दहशत का माहौल कायम हो गया है. इस मामले में दोनो तरफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट