फर्जी टीटीई गिरफ्तार, जीआरपी को सौंपा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: मौर्य एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन से स्काउट टीम ने एक फर्जी टीटीई को गिरफ्तार कर आरपीएफ पोस्ट जसीडीह के हवाले कर दिया। आरपीएफ पोस्ट जसीडीह के निरीक्षक समीरन चौधरी ने बताया कि मौर्य एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में यात्री सुरक्षा के लिए स्काउट गश्ती दल चल रहा था।

 

इस दौरान ट्रेन में संदिग्ध टीटीई द्वारा टिकट बनाते देखा गया, जिसे पकड़कर जांच पड़ताल की गई तो उसे फर्जी पाया गया । पकड़े गए आरोपित ने अपना नाम सूरज कुमार बताया, जो मधुबनी समस्तीपुर ट्रेन में चढ़ा था। उसके पास समस्तीपुर मन्दायी ईसीआर मजिस्ट्रेट, टीटीई नेम प्लेट, ड्रेस, मोबाइल एवं कई तरह के सामान पाया गया। विधि प्रक्रिया के बाद अभियुक्त को जीआरपी झझा को सुपुर्द किया गया है।

Share This Article