बेगूसराय : पुलिस ने किया फर्जी एसपी को गिरफ्तार, थानाध्यक्ष को भी काॅल कर जमाता था धौंस

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में पुलिस ने आईबी का एक फर्जी एसपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सिंघौल थाना पुलिस ने नागदह से किया है। पुलिस और आईबी को सूचना मिली थी कि एक युवक अपने आप को आईबी का एसपी कह ना सिर्फ धौंस जमाता बल्कि वसुली भी करता है। इतना ही नहीं गिरफ्तार युवक अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष को भी काॅल करके खुद को आईबी का एसपी बता कर धौंस जमाता है। गिरफ्तार आलोक राणावत के पास से पुलिस ने दो नकली आईकार्ड भी बरामद किया है। आरोपी आलोक राणावत खगड़िया जिला के महेशखुंट का निवासी है। वह फिलहाल नागदह में सन फ्लवार के स्कूल के पास किराया के मकान में रह है।

पुलिस ने किराया के मकान में छापेमारी कर आलोक राणावत को गिरफ्तार कर लिया। सिंघौल ओपी प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि आरोपी खुद को आईबी का एसपी बताया करता था। वह एसपी बन कर लोगों पर रौब डालने के साथ ही साथ अफसरों को काॅल करके पैरवी किया करता था। सदर सीओ को काॅल करके पैरवी किया। पंचायत चुनाव के दौरान केशावे में भी जाकर विजिट किया था। उन्होंने बताया कि पुलिस 420, धारा में 385 एफआईआर दर्ज कर आरोपी से पूछताछ कर रही है। आज उसे न्यायिक हिरासत में भेजेगी।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article