मोतिहारी : खुद को SP बताकर व्यवसायियों को धमकाने वाला फर्जी शख्स हुआ गिरफ्तार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में फर्जीवाड़ा तो आजकल आमबात हो गई है. लगातार लोग साईबर से लेकर लोगों के खाते से भी पैसे निकाल फर्जीवाड़ा कर रहे है. लेकिन अब तो फर्जीवाड़े की हद ही हो गई. खुद को मोतिहारी पुलिस अधीक्षक नवीन चन्द्र झा बोलकर रक्सौल शहर के ब्लॉक रोड निवाशी प्रॉपर्टी डीलर दिनेश महासेठ को धमकाने वाले फर्जी एसपी को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसआईटी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने जिस फोन से फर्जी एसपी बन धमकाया गया था, उस शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.  जिस शख्स के नाम से ये मोबाइल सिम जारी किया गया था वो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. पुलिस अधीक्षक नवीन चन्द्र झा ने बताया कि फर्जी एसपी बनकर दिनेश महासेठ को धमकाने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसमें प्रयुक्त सेलफोन को बरामद भी कर लिया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति रक्सौल निवासी गंगा राय और उत्तरप्रदेश निवासी सिम धारक राम प्रसाद शामिल है।

क्या है मामला:- कुछ दिनों पहले रक्सौल के प्रोपर्टी डीलर दिनेश महासेठ को फोन कर और खुद को मोतिहारी पुलिस अधीक्षक का नाम रख दिनेश को फोन कर धमकाने वाले की शिकायत दिनेश ने डीआईजी प्रणव कुमार प्रवीण से की. उसके बाद डीआईजी ने इसकी जाँच मोतिहारी पुलिस अधीक्षक को दी। आवेदन के आलोक में एसपी के बुलावे पर दिनेश सोमवार को एसपी कार्यालय में मिलने आए थे। पूछताछ के बाद दोनों चले गए। इसी बीच मंगलवार की देर शाम रक्सौल में दो स्वर्ण व्यवसायियों की हत्या कर दी गई।

जिसमें हत्या कांड में दिनेश महासेठ का भी नामजद अभियुक्त बना है। वहीं इस पूरे प्रकरण में रक्सौल के भाजपा विधायक प्रमोद सिन्हा ने भी मंगलवार को एसपी से मुलाकात की। एसपी ने कहा है कि विधायक व रक्सौल थाना के एक जमादार संजय कुमार सिंह के सामने दिनेश महासेठ व व्यवसायी कपिलदेव सर्राफ के कागजात पर हस्ताक्षर दोनों पक्षों ने किया था। एसपी ने कहा है कि विधायक व जमादार की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है यदि संलिप्तता पाई गई तो करवाई होगी।

रक्सौल में स्वर्ण व्यवसायी कपिलदेव सर्राफ और उनके पौत्र को गोली मारी दी गई। व्यवसायी रक्सौल के बैंक रोड स्थित श्री ज्वेलर्स दुकान को देर शाम बंद कर अपने चचेरा पोते के साथ बाइक से घर जा रहे थे। तभी घात लगाए डुमरी घाट पुल के पास तीन अपराधियों ने गोली मारी, गोली लगने से उनके चचेरा पोता भुटकुन कुमार की घटनास्थल पर मौत हो गई। तो दादा कपिलदेव प्रसाद सरार्फ की इलाज के क्रम में मौत हो गई। हालांकि घायल अवस्था में स्वर्ण व्यवसाई ने एक ब्यान सामने आया जिसमे 2 अपराधियों की चिन्हित किया गया है। जिसमें एक दिनेश महासेठ भी है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि नहीं है। पुलिस मामलें की गंभीरता से जाँच कर रही है।

मोतिहारी से दिव्यांशु कुमार की रिपोर्ट

Share This Article