आस्था कंस्ट्रक्शन का मालिक बता कर 14.66 लाख की ठगी, एफआईआर दर्ज

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के अरगोड़ा थाने में धोखाधड़ी कर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में गुमला निवासी जुगल प्रसाद ने अरगोड़ा के ढेला टोली निवासी सुनील कुमार महतो के खिलाफ रविवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार जुगल प्रसाद की मुलाकात वर्ष 2017 में सुनील कुमार महतो से हुई। सुनील ने अपने आप को आस्था कंस्ट्रक्शन कंपनी का मालिक बताकर अपने साथ पार्टनरशिप में काम करने के लिए जुगल को राजी किया।
आस्था कंस्ट्रक्शन कंपनी जो रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सोहराई भवन के सामने स्थित है।
 इसके बाद 8 फरवरी 2018 को एक साथ काम करने के उद्देश्य से एकरारनामा हुआ। जुगल ने सुनील को 2 सितंबर 2018 से 28 जून 2019 तक 18 लाख 25 हजार 500 रुपये नगद और चेक के माध्यम से दिए। इसके बाद जुगल को पता चला कि आस्था कंस्ट्रक्शन का मालिक सुनील नहीं कोई और है, तब उसने अपना पैसा सुनील से मांगा तो वह लगातार टाल मटोल करता रहा , तथा कल्फू भैया के आने पर पैसा वापस देने की बात बोलता था। जुगल के काफी आग्रह और बिनती करने पर सुनील ने 10 लाख 25 हजार रुपए वापस किये। सुनील शेष आठ लाख 500 रुपये मांगने पर टालमटोल कर रुपए वापस नहीं कर रहा है। जुगल जब पैसे मांगने  उसके घर गया तो उसे पता चला कि उसने कई लोगों से झूठ बोलकर ठगी की है। सुनील ने मोरहाबादी निवासी राजकुमार सिंह क्षत्रिय से नौ लाख 59 हजार 690 रुपये जमीन व घर बनाने के एवज में लिया है। जिसमें तीन लाख रुपये सुनील ने वापस किया है। वहीं लालपुर निवासी एगनुस मिंज से एक लाख 37 हजार सुनील ने लिया है । जिसमें एक लाख 30 हजार वापस किया हैं। अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। दोषी के खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
Share This Article