सिटी पोस्ट लाइव: मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के माधोपुर में पुलिस ने नकली सिगरेट बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया. सोमवार को पुलिस ने नकली सिगरेट फैक्ट्री को हिरासत में ले लिया. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने मैनेजर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया हैं. ख़बर मिलते ही फैक्ट्री का संचालक फरार हो गया. इस छापेमारी से पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई हैं, वहीं पूरे मामले के बारे में सीटी एसपी राजेश कुमार ने जानकारी दी है
इस छापेमारी की जानकारी मिलते ही नकली सिगरेट के इस फैक्ट्री का मुख्य संचालन करने वाले भी मौके से फरार हो गए हैं. घटना के बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है. बता दें कि इस कार्रवाई के पहले भी मुसहरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक नकली सिगरेट बनाए जाने की फैक्ट्री का खुलासा किया था. पुलिस अभी गिरफ्तार किये गए 3 लोगों से पूछताछ कर रही है.
एसपी राजेश कुमार ने बताया कि किसी विकास गुप्ता के नाम से फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था और बीते 2 माह से लगातार ही नकली सिगरेट बनाकर इसे बाजार में ग्रहको को बेचा जा रहा था. इस घटना से मुजफ्फरपुर की पुलिस भी एक्टिव हो गयी हैं और नकली सिगरेट बनाने वाली फैक्ट्री के संचालक के खोज में लगी हैं. आगे सिटी एसपी राजेश कुमार ने कहा हैं की जल्द ही नकली सिगरेट बनाने वाली फैक्ट्री का सफाया करेंगे.