नकली पनीर, घी और मक्खन कारोबार का भंडाफोड़, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

City Post Live - Desk

नकली पनीर, घी और मक्खन कारोबार का भंडाफोड़, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना में नकली घी, पनीर-मक्खन और दही कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है. यही नहीं पुलिस ने मौके से 500 किलो पनीर, 50 किलो मक्खन और 75 किलो दही के अलावा भारी मात्रा में डालडा और कई उपकरण जब्त किया है. वहीँ इस कारोबार में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. दरअसल पटना पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि करबिगहिया इलाके में पटना जंक्शन के पास नकली दूध, दही, पनीर और मक्खन की फैक्ट्री चल रही है. जिसके बाद पटना के सिटी एसपी ईस्ट जितेंद्र कुमार के निर्देश पर सदर एएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर इस नकली कारखाने का भंडाफोड़ किया. जब पुलिस टीम के सदस्य कारखाने के अंदर घुसे तब उनकी आंखें फ़टी की फटी रह गई. कारखाने के अंदर नक़ली घी, मक्खन, दूध और पनीर तैयार करने के लिए पाउडर रखे गये थे.

इस दौरान कारखाने के अंदर हड़कम्प मच गया. नकली धंधे मे शामिल लोगों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने तीन लोगों को धर दबोचा. पुलिस ने मौके से 500 किलो पनीर, 50 किलो मक्खन और 75 किलो दही के अलावा भारी मात्रा में डालडा और कई उपकरण जब्त किया है. पुलिस के साथ गई खाद्य सुरक्षा टीम ने नकली पनीर, घी, दही और मक्खन का सैम्पल जब्त कर उसे जांच के लिये लेबोरेट्री में भेज दिया गया है. वहीँ पकडे गए तीनों धंधेबाजों से पुलिस पूछताछ कर है. जाहिर है राजधानी में इस तरह के कारोबार ने लोगों को सोंचने पर मजबूर कर दिया है कि जो दूध, दही और पनीर खरीद रहे हैं वो नकली है या असली. क्योंकि इस तरह के मामले केवल त्योहारी मौसम में देखने को मिलते थे. लेकिन जब खुलेआम ये धंधा राजधानी में फल-फूल रहा है तो सेहत को लेकर डरना लाजमी है.

Share This Article