सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में कई बार साइबर क्राइम से जुड़े मामले सामने आये हैं. कई बार तो बड़े-बड़े राजनीतिक नेताओं के भी सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर अपराधिक काम करने का मामला सामने आय है. इसी क्रम में खबर बिहार के सहकारिता मंत्री से जुड़ा हुआ है. दरअसल, बिहार के सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह का फर्जी अकाउंट बनाया गया है और उस अकाउंट से लोगों से पैसे मांगने का काम किया जा रहा है.
इस बारे में सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, मेरा फर्जी एकाउंट बनाकर लोगों से पैसा मांगने का काम किया जा रहा है. वहीं मेरे सम्बन्धी और करीबी लोगों से पैसे मंगाने का काम किया जा रहा है. जिसकी शिकायत इओयू के एसपी पंकज कुमार को की है. सुभाष सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि कुछ लोग मुझको बदनाम करने के लिए फर्जी एकाउंट बनाकर पैसे मांगा जा रहा है. इसपर जल्द कार्रवाई होने की जरूरत है.