सर्च ऑपरेशन में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
सिटी पोस्ट लाइव, गुमला : झारखंड के गुमला जिले में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान बिशुनपुर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। एसपी अंशुमन कुमार ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन में पुलिस और सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली है। सीआरपीएफ की 158 बटालियन और जिला पुलिस बल के सशस्त्र जवान ने संयुक्त रूप से नक्सलियों के विरूद्ध ऑपरेशन चलाया। उन्होंने बताया कि इसमें 29 पीस इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, एक नन इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, 4 फीट सेफ्टी फ्यूज, 4 केजी अमोनियम नाइट्रेट, 10 पीस जिलेटिन स्टिक्स और भारी मात्रा में आईडी बनाने का कंटेनर बरामद किया गया हैं। इलाके में सर्च अभियान जारी है।