बेगूसराय : उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर 42 कार्टून विदेशी शराब किया जब्त

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर पिकअप पर लोड जहां 42 कार्टून विदेशी शराब जब्त किया वहीं घर में छापेमारी कर 5 कार्टून विदेशी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। दरअसल उत्पाद विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि लाखो थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में अवैध शराब की खेप पहुंच रही है। इसी सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की जहां से भगवानपुर गांव के सड़क से  पिकअप पर लोड 42 कार्टून शराब बरामद किया जबकि इस दौरान पुलिस को देखकर पिकअप पर सवार चालक भागने में सफल रहा।

इसके बाद पुलिस ने भगवानपुर गांव के वार्ड नंबर 3 स्थित किरण देवी के घर भी पुलिस ने छापेमारी की जहां से 5 कार्टून विदेशी शराब को जब्त किया गया और मौके से किरण देवी को गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद विभाग की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि शराब हरियाणा निर्मित है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि शराब तस्करी के कौन कौन और किन-किन लोगों की संलिप्तता है।

बेगूसराय से सुमित कुमार से रिपोर्ट

Share This Article