अवैध शराब के कारोबार का उद्भेदन, फर्जी कंपनी की 183 बोतल शराब बरामद

City Post Live

अवैध शराब के कारोबार का उद्भेदन, फर्जी कंपनी की 183 बोतल शराब बरामद

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में मेदिनीनगर सदर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना पर की गयी कार्रवाई में एनएच 39 के किनारे स्थित सिंगरा गांव में अवैध शराब के कारोबार का उद्भेदन किया गया. इस दौरान दो फर्जी कंपनियों की 183 बोतल शराब के साथ, खाली बोतल, रैपर, नगद रूपये, मोबाइल के साथ शराब बनाने के आरोप में एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया. एसपी अजय लिंडा के निर्देश पर डीएसपी संदीप कुमार गुप्ता और थाना प्रभारी विष्णु सिंह ने छापेमारी की. एसडीपीओ टाउन संदीप गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एनएच 39 से सटे सिंगरा गांव अवस्थित विदेशी शराब दुकान के बगल के मकान में बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनायी जा रही है. सूचना पर सदर थाना प्रभारी विष्णु सिंह के साथ कार्रवाई की गयी. इस दौरान दो फर्जी कंपनियों की 183 बोतल क्रमशः चैम्पियन की सौ और बुलेट कंपनी की 83 बोतल शराब बरामद की गयी. इसके अलावा मौके से 52 पीस देशी शराब पाउच, एक मोबाइल और बिक्री के 3735 रूपये बरामद किए गए.

कारोबारी बिहार का निवासी
इस दौरान अवैध निर्माण में लगा एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार कारोबारी मंटू सिंह बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत नवीनगर के लखनपुर का निवासी है. पूछताछ के दौराल मंटू सिंह ने बताया कि लंबे समय से वह इस कारोबार में संलिप्तत था. उसके द्वारा बनायी गयी शराब पलामू जिले में सेल की जा रही थी.

बोतल पर लगा टैग रजिर्स्ट नहींः थाना प्रभारी  
सदर थाना प्रभारी ने बताया कि शराब की बोतल पर जो टैग लगा था, वह रजिर्स्ट नहीं है. ऐसे में पुलिस इस कंपनी को फर्जी मान कर चल रही है. यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शराब नकली तो नहीं थी. बरामद शराब के कुछ सैंपल जांच के लिए विधि प्रयोगशाला, रांची भेजी गयी है. बिहार शराब तस्करी के संबंध में पूछे जाने पर सदर थाना प्रभारी ने कहा कि इस संबंध में भी जांच चल रही है.

Share This Article