BMP 5 की महिला ट्रेनी के साथ छेड़छाड़ के बाद हंगामा, आरोपी कोई और नहीं इंस्पेक्टर

City Post Live

BMP 5 की महिला ट्रेनी के साथ छेड़छाड़ के बाद हंगामा, आरोपी कोई और नहीं इंस्पेक्टर

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना में बीएमपी 5 के एक महिला ट्रेनी के साथ एक इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी द्वारा छेड़खानी किये जाने का मामला सामने आया है. इस शर्मसार कर देनेवाली घटना को लेकर बीएमपी के सभी महिला ट्रेनीज सुबह से ही हंगामा कर रही हैं. उनका कहना है कि वैसे भी कोई अपनी बेटियों को पुलिस में नहीं भेंजना चाहता है. ऐसे में इस तरह की छेड़खानी की घटना के बाद तो लड़कियों की इंट्री ही बीएमपी में बंद हो जायेगी.

सुबह दर्जनों बीएमपी की महिला ट्रेनी सिपाहियों ने जमकर ह्नागामा किया और आरोपी इंस्पेक्टर को अपने सामने हाजिर करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. उनकी मांग थी कि आरोपी इंस्पेक्टर को उनके सामने लाया जाए ताकि वो उसे खुद सजा दे सकें. इसमे शक की कोई गुंजाइश नहीं कि जिस पुलिस महकमे पर महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेवारी है, उनके ऊपर ही महिला पुलिसकर्मियों के साथ छेड़खानी का आरोप लगाना बेहद गंभीर मामला है. इससे पुलिस महकमा शर्मसार हो गया है.

पटना के बीएमपी 5 में एक सूबेदार ने महिला ट्रेनी के साथ छेड़खानी की है. खबर के मुताबिक आज बुधवार की सुबर बीएमपी 5 में एक महिला ट्रेनी पुलिस ने एक इंस्पेक्टर पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि बंद कमरे में सूबेदार विक्रम शरण राठौर ने उनके साथ छेड़खानी की है. इस मामले के प्रकाश में आने के  बाद यह खबर आग की तरह फैल गई. ट्रेनी महिला ने इस मामले को लेकर कमांडेंट से इसकी शिकायत की है. शिकायत मिलने के बाद बीएमपी 5 का कमांडेंट रंजीत मिश्रा ने दोषी सूबेदार पर कार्रवाई करने के लिए डीजी को पत्र लिखा है.

सूत्रों के अनुसार आरोपी इंस्पेक्टर को आरोप लगाने के साथ ही निलंबित कर दिया गया है. बीएमपी डीजी ने निलंबन के साथ ही मामले की जांच करने का आदेश बीएमपी के कमांडेंट रंजित मिश्र को दे दिया है. लेकिन निलंबन के वावजूद बीएमपी के महिला ट्रेनी का हंगामा जारी है. वो निलंबन की कारवाई से संतुष्ट नहीं हैं. उनके द्वारा आरोपी इंस्पेक्टर को उनके सामने लाने की मांग की जा रही है. वो खुद छेड़खानी के आरोपी इंस्पेक्टर को सबक सिखाना चाहती हैं.

Share This Article