सिटी पोस्ट लाइव: राजधानी पटना के प्रतिष्ठित स्कूलों में भी छात्र और छात्राएं सुरक्षित नहीं हैं. गुरुवार को आज दोपहर 1 बजे कंकड़बाग के नामी –गिरामी केंद्रीय विद्यालय के गेट पर कुछ मनचलों ने एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर दी. जब इस छेड़छाड़ का अभिभावकों ने विरोध किया तो मनचलों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. पत्रकार नगर थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार स्कूल की प्रथम पाली की छुट्टी के बाद एक छात्रा के साथ स्कूल के गेट पर हमेशा मंडराने वाले मनचले युवकों ने छेड़छाड़ शुरू कर दी. जब छात्रा के अभिभावक ने विरोध किया तो उनके ऊपर हमला कर दिया .उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. इस मारपीट की घटना से छात्रों के बीच भगदड़ मच गई. मनचलों ने अभिभावकों को बुरी तरह पिट दिया.
थाने में अभिभावकों द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार स्कूल के गेट पर हमेशा मनचले मंडराते रहते हैं और स्कूल की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करते रहते हैं. स्कूल की छात्राएं ईन मनचलों की हुडदंगई से हमेशा डरी सहमी रहती हैं. कईबार छेड़खानी की घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन अबतक पुलिस और प्रशासन या फिर स्कूल प्रबंधन की तरफ से कोई कारवाई नहीं की गई है. स्कूल के बाहर छुट्टी के समय जमावड़ा लगाने वाले कुछ असामाजिक तत्व अक्सर छेड़छाड़ करते रहते हैं. आज भी वैसा ही किया और जब अभिभावक ने विरोध किया तो उनकी पिटाई कर दी.
ग़ौरतलब है कि यहां पढ़ने वाले 3500 छात्रों को रोजाना छुट्टी के समय इन तत्वों की वजह से जलालत और छेड़छाड़ झेलनी पड़ती है. अभिभावकों का आरोप है कि जब विद्यालय प्रशासन से सम्पर्क किया गया तो प्राचार्य ने हाथ खड़े कर दिए.प्राचार्य ने अभिभावकों को एक पत्र दिखाया जिसे स्कूल की तरफ से जिलाधिकारी,पटना और सम्बंधित पुलिस अधिकारियों को पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था किये जाने की मांग को लेकर लिखा जा चूका है.प्राचार्य के अनुसार पुलिस प्रशासन से लिखित शिकायत की जा चुकी है. स्कूल के पास पुलिस पेट्रोलिंग की मांग की जा चुकी है लेकिन आजतक कोई नोटिस पुलिस ने नहीं लिया .