सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा: माओवादी उग्रवादी संगठनों का स्थापना सप्ताह 20 सितंबर से 28 सितंबर तक मनाया जा रहा है। इसे लेकर राज्य सरकार एवं रेलवे ने सतर्कता बढ़ा दी है। धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत पारसनाथ, गझंडी, पहाड़पुर इलाके संवेदनशील क्षेत्रों में आते हैं। ऐसे में रेलवे ने ग्रैंड कॉर्ड सेक्सन एवं सीआइसी सेक्सन में हाई अलर्ट जारी किया है। इस रूट पर चलने वाली राजधानी एवं अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के आगे पायलट इंजन व मालगाडियों का परिचालन कराया जा रहा है।
गौरतलब है कि इन दिनों धनबाद, कोडरमा, गया के रास्ते राजधानी सहित लगभग आधे दर्जन ट्रेनों का भी परिचालन हो रहा है। ऐसे में एक्सप्रेस ट्रेनों की गति सीमा को आम दिनों की तरह ही रखा गया है। धनबाद रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेड हेमंत कुमार ने बताया कि सभी स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है तथा संबंधित जिलों के एसपी व जीआरपी के साथ समन्वय बनाकर ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसके साथ ही मालगाड़ियों का परिचालन भी सामान्य रूप से चल रहा है। रेलवे स्थापना सप्ताह को लेकर आरपीएफ जवानों, जीआरपी व रेलवे के परिचालन विभाग को सतर्क रहने का निर्देश जारी किया गया है।