चाईबासा में पुलिस और पीएलएफआई के बीच मुठभेड़, तीन उग्रवादी ढेर

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित टेबो थाना क्षेत्र के मनमाडु बेड़ा जंगल में पीएलएफआई और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें तीन पीएलएफआई उग्रवादी ढेर हो गए। जबकि एक उग्रवादी घायल है। घटना गुरुवार अहले सुबह पांच बजे की है। जानकारी के मुताबिक पुलिस और पीएलएफआई के बीच दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग भी हुई। जवाबी फायरिंग में पुलिस को तीन उग्रवादियों को मार गिराने में सफलता मिली है।

यह मुठभेड़ पीएलएफआई एरिया कमांडर शनिचर दस्ता के साथ हुई। चाईबासा पुलिस को सूचना मिली थी कि टेबो थाना क्षेत्र के मनमाडु बेड़ा के जंगल में पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के सदस्य जमे हैं। इस सूचना पर चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ की टीम संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चला रही थी। इसी बीच पीएलएफआई उग्रवादी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की बढ़ती दबिश देख उग्रवादी भागने लगे। इसी दौरान पुलिस ने तीन उग्रवादियों को मार गिराया। एसपी इंद्रजीत महथा ने नक्सली घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मारे गये तीनों उग्रवादियों के शव को बरामद कर लिया गया है। फिलहाल जंगल में सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

Share This Article