एटीएम में पैसा जमा करने वाली कम्पनी पर करोड़ों रुपये गबन का मामला दर्ज, तीन कर्मी गिरफ्तार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : आउटसोर्सिंग कंपनी की 6 महीने की इंटरनल ऑडिट में 2 करोड़ 70 लाख रुपये गबन का मामला उजागर हुआ है। बैंक से एटीएम में जमा करने के लिए ₹15 लाख मिलते थे तो कर्मी मात्र ₹5 लाख एटीएम में डालते थे। गिरफ्तार कर्मियों के पास से तीन लाख 37 हजार नगद, सोने की चैन, अंगूठी, 11 एटीएम कार्ड, 9 बैंकों का चेक बुक, मोबाइल बरामद किया गया है।

समस्तीपुर जिले में एक बड़ी घटना का नगर पुलिस ने उद्भेदन किया है जिसमें विभिन्न बैंको के एटीएम में पैसा जमा करने वाली कम्पनी पर 2 करोड़ 70 लाख गबन का मामला सामने आया। इसको लेकर नगर थाना में कैश मैनेजमेंट सिस्टम बेगूसराय के शाखा प्रबंधक राजेश कुमार ने मामला दर्ज कराया था। नगर पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई थी इसी दौरान 3 लोगो की गिरफ्तारी की गई हैं।

बताया गया है कि मामला उजागर होने के बाद एक मुख्य आरोपी घर से फरार हो गया था। उसके हैदराबाद हवाई अड्‌डा पर होने की सूचना मिली, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। उसी के निशानदेही पर दो अन्य आरोपी की भी गिरफ्तारी की गई सदर डीएसपी ने नगर थाना में प्रेसवार्ता कर बताया कि शहर के विभिन्न बैंको के ATM में पैसा जमा आउटसाेर्सिंग कम्पनी के द्वारा किया जाता था।

आउटसाेर्सिंग के कर्मी को अगर बैंक से एटीएम में जमा करने के लिए 15 लाख रुपए मिलते थे तो कर्मी मात्र 5 लाख रुपए एटीएम में डालते थे जबकि शेष 10 लाख रुपए अपने पास रख लेते थे। उक्त राशि को कर्मी सूद पर लगाते थे। कर्मियों द्वारा यह गोरखधंधा तकरीबन छह माह से किया जा रहा था।आउटसोर्सिंग कंपनी की छह महीने की इंटरनल ऑडिट में मामला उजागर हुआ। बहरहाल डीएसपी ने आगे भी अनुसंधान करने की बात कही है। आखिर इतने बड़े पैमाने पर गबन किया गया। इसमे कम्पनी व बैंक के वरीय अधिकारियों की संलिप्तता से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।

समस्तीपुर से नवीन कुमार वर्मा की रिपोर्ट

Share This Article