ईद की रात गोलियों से दहली राजधानी, छात्र की गोली मारकर हत्या

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना में शनिवार को लोग ईद की खुशियाँ बांट रहे थे, वहीं दूसरी तरफ अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देकर चलते रहे. मामला सुल्तानगंज थाना क्षेत्र का है. जहां एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. सुल्तानगंज थाना के मिस्री टोला में रहने वाला बंटी नामक युवक अपराधियों के भेंट चढ़ गया. जानकारी के मुताबिक देर शाम वो मुहल्ले में ही खड़ा था, तभी हथियारबंद अपराधियों ने उस पर बन्दुक से गोली चला दी. गोली लगते ही बंटी गिर पड़ा और अपराधी रफूचक्कर हो गए. हालांकि अबतक यह साफ़ नहीं हुआ है कि घटना के पीछे क्या कारण थे. क्यों एक लॉज में रहकर पढने वाले युवक को कोई जान से मरेगा.

इस घटना के बाद मनु महाराज एंड टीम घटना स्थल पर पहुंची और घायल बंटी को पीएमसीएच पहुँचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की. इस वारदात से न सिर्फ सुल्तानगंज बल्कि आसपास के इलाकों में सनसनी फ़ैल गई है. इधर एसएसपी मनु महाराज ने घटना के विषय में जानकारी देते हुए बाताया कि मृतक का नाम बंटी है. जो लॉज में रहकर पढाई करता था. हत्या करने वालों में एक का नाम बंटी बताया जा रहा है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

फिलहाल पुलिस वारदात में शामिल हत्यारों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. हत्यारों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. हत्या के मोटिव व हत्यारों की पहचान को लेकर पुलिस अभी कुछ नहीं बता रही है. आलाधिकारियों का दावा है कि जल्द ही वारदात में शामिल सारे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इस पूरे मामले पर एसएसपी मनु महाराज खुद नजर रख रहे हैं.

 

अभिषेक राज की रिपोर्ट 

Share This Article