सावधान ! इसबार ईद की नमाज से 24 घंटे पहले बंद हो जाएगा गांधी मैदान में प्रवेश

City Post Live

ईद की नमाज से 24 घंटे पहले गांधी मैदान में प्रवेश पर रोक रहेगी. जिस दिन नमाज होगी, उस दिन सुबह छह बजे गांधी मैदान के सभी गेट खुलेंगे. सभी गेट पर डोर मेटल डिटेक्टर लगाए जायेगें. सीसीटीवी कैमरे से पुलिस सबके ऊपर निगरानी रखेगी .ड्रोन कमरे का इस्तेमाल भी किया जाएगा.

सिटी पोस्ट लाईव : पिछले कई माह से राज्य में सांप्रदायिक सौहाद्र बिगड़ने की चल रही कोशिशों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार आगे आनेवाले हिन्सू मुस्लिम त्यौहार के मौके पर विशेष सताराकता बरतने की तैयारी कर रही है.इसबार गांधी मैदान में होनेवाली ईद की नमाज कार्यक्रम को लेकर पटना के गांधी मैदान में विशेष सुरक्षा की व्यवस्था की जायेगी.ईद की नमाज से 24 घंटे पहले गांधी मैदान में प्रवेश पर रोक रहेगी. जिस दिन नमाज होगी, उस दिन सुबह छह बजे गांधी मैदान के सभी गेट खुलेंगे. सभी गेट पर डोर मेटल डिटेक्टर लगाए जायेगें. सीसीटीवी कैमरे से पुलिस सबके ऊपर निगरानी रखेगी .ड्रोन कमरे का इस्तेमाल भी किया जाएगा.

गांधी मैदान में होने वाली नमाज की तैयारी को लेकर गुरुवार को डीएम कुमार रवि, एसएसपी मनु महाराज के साथ ईदैन कमेटी, गांधी मैदान की बैठक हुई. मौके पर सिटी एसपी सेंट्रल डी. अमरकेश, ट्रैफिक एसपी पीएन मिश्रा के कमेटी के अध्यक्ष महमूद आलम, उपाध्यक्ष बाबर युनूस, सचिव मौलाना मो. मिस्बाह उद्दीन, आजाद अहमद, मुश्ताक अहमद भी मौजूद थे. बैठक में डीएम ने पटना नगर निगम के कार्यपालक अधिकारी को गांधी मैदान में साफ-सफाई व पेयजल के साथ हाई मास्ट लाइट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया .बैठक में मौजूद अधिकारियों व कमेटी से लोगों से कहा कि सोशल मीडिया और वाट्सएप मैसेज से सभी सतर्क रहें.

नमाज के दिन पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की पर्याप्त प्रतिनियुक्ति की जाएगी. आपदा प्रबंधन के अपर समाहर्ता मोईजुद्दीन व पीसीआर के डीएसपी सत्यनारायण राम को ईद की नमाज के कार्यक्रम के लिए नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.यानी इसबार किसी तरह कि सुरक्षा चूक ना हो,विशेष व्यवस्था की जा रही है.गौरतलब है कि पिछले दिनों राज्य में जिस तरह से सांप्रदायिक सौहाद्र और भाईचारा बिगाड़ने की कोशिशे हुई हैं,उसको लेकर मुख्यमंत्री विशेष रूप से सतर्क हैं.

Share This Article